ये कौन सी जमीं है ये कौन सा आसमां
कि हर तरफ है शोरगुल का ही समां
सहमा बचपन, भटका युवा मन
नशे की देवी को करता भविष्य अर्पण
अंधी दौड़ में पगलाया, सुलगता जीवन
लुटती आबरु, बहता लहू
जलता आशियाना, वादों का सड़ता खजाना
भूख से व्याकुल सुबह यहां की
ठंड से कांपती शाम है।।।
दिलों में उफनती नफरत, आंखों में तैरता डर
घुट घुट कर जीवन वृक्ष रहा है मर
गांव में सूखा पड़ा है कुंआ
किसे है परवाह कि
यहां तो जिस्मों से उठ रहा है धुंआ
खून से सने चेहरों पर नाचती वो बेशर्म हंसी
परिचितों में भी महसूस होती अपनों की कमीट
नम पलकों से टपकटी रात गहराती चली जाती है
भरी महफिल में मनहूस तन्हाई काटने चली आती है
कौन सी जमीं है ये कौन सा आसमां
अफसोस क्या यही है मेरा भारत महान
2 comments:
कविता एक कठोर सच्चाई को दिखाती है।
बोलो, कौन रोकता है. लिखो कौन रोकता है. रोओ कौन रोकता है. यह जमाना बड़ा जालिम है. कोई किसी के आंसू नहीं पोछता है. मुकुंद
09914401230
Post a Comment