Pages

Monday, July 27, 2009

दुख

आंख के पोरों से ढुलका
गालों का सफर तय करते
ओढ़नी को भिगोता दुख
कैसे छिपाऊंगी इसे कि
पारदर्शी आंसुओं के पार
चेहरों पर पड़ी लकीरों से
कोई पढ़ लेगा कभी
कहां छिपाऊंगी इसे कि
अब तो दिल तक उतर चुका है
अंतड़ियों से गुजरता
लहू के साथ नाड़ियों में
दौड़ता दुख
कोई इलाज है क्या
उत्तर मिला... नहीं
फिर गौर से सुना
मन कुछ कह रहा था
बेचारा कहता है, धीरज धरो
ये वक्त सरकेगा
नई सुबह आएगी
धीरज धरा मैने....
लेकिन नतीजा
दुख आज भी वहीं है,
बस गुजरते लम्हों के साथ
मुझे आदत हो गई
है इसकी... हां इसकी
अब होठों पर हंसी है
सोचती हूं कि मेरे एकांत
का साथी बन बैठा है ये
मेरे अंदर गहराई में कहीं....

8 comments:

श्यामल सुमन said...

अच्छे भाव की रचना। दुख की बात- फिर आपने यह भी कहा-

ये वक्त सरकेगा
नई सुबह आएगी

दुख ही दुख जीवन का सच है लोग कहते हैं यही
दुख में भी सुख की झलक को ढ़ूँढ़ना अच्छा लगा

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

Udan Tashtari said...

बहुत भावपूर्ण रचना!

निर्मला कपिला said...

बस गुजरते लम्हों के साथ
मुझे आदत हो गई
है इसकी... हां इसकी
अब होठों पर हंसी है
सोचती हूं कि मेरे एकांत
का साथी बन बैठा है ये
मेरे अंदर गहराई में कहीं....
मन के भावो की सुन्दर अभिव्यक्ति बधाई

Mithilesh dubey said...

भाव से परिपुर्ण रचना, सुन्दर।।

ओम आर्य said...

dard aapane aap bayan ho jata hai ....jo aapaki kawita ki sahajata se pata chal jata hai

Bilaspur Press Club said...

ऐसे वक्त में जब जिंदगी में झूमकर बहार ने दस्तक दी है... ऐसी रचना से मन गीला हो गया... बहुत सुंदर... बहुत ही सुंदर... बहुत, बहुत, बहुत, बहुत खूबसूरत...

विनय कुमार का एक क़त्अ याद आ गया...

मिट्टी हुई है लावा, दहका हुआ फ़लक है।
ठिठुरे हुए दिलों में तफ़रीह की ललक है।
तकलीफ़ नहीं घटती, यह रात नहीं कटती
कुछ नींद ज़ख्म जैसी, कुछ ख्वाब में नमक है।
-अनिल तिवारी

शारदा अरोरा said...

सफल अभिव्यक्ति , दर्द नसों में अंतडियों में रच बस गया है , इलाज तो एक ही है ,अन्दर उतरने ही मत दो यानि कोशिश यही हो उसकी आहट से पहले किसी और कर्म में खुद को व्यस्त कर लो , इसे जगह ही न मिलेगी |

Dr. Shreesh K. Pathak said...

एक मोहक सी रचना ....